पर्यटन स्थल के तौर पर होगा डम्मरदास कुटी धाम का विकास
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में धार्मिक स्थलों के विकास की मुहिम चल रही है। कलेक्टर अविनाश सिंह की पहल पर बाबा डम्मर दास कुटी धाम का विकास किया जाएगा। पर्यटन विकास विभाग ने इसके लिए 56.17 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले के धार्मिक, पौराणिक तथा ऐतिहासिक स्थलों को सहेजने और पर्यटन स्थलों के तौर पर विकसित करने की मुहिम चल रही है। जिले के कलेक्टर अविनाश सिंह की मुहिम अनवरत रंग भी ला रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के पर्यटन विभाग ने डीएम के एक और प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शिवबाबा धाम, श्रवण क्षेत्र धाम, शिवाला घाट, हनुमान गढ़ी, गोविंद साहब, दरवन झील, पुन्थर झील का विकास कराने के साथ पर्यटक स्थल का दर्जा दिला चुके जिलाधिकारी ने अब बाबा डम्मर दास कुटी धाम को विकसित करने का प्रस्ताव किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हुए प्रस्ताव पर पर्यटन विकास विभाग ने मुहर लगाकर मंजूर कर लिया है। इससे ब्लाक कटेहरी की ग्राम पंचायत मंशापुर में स्थित बाबा डम्मर दास की तपोस्थली के पर्यटन स्थल के तौर पर विकास करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए पर्यटन विकास विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से 56.17 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई हुई है। अगले तीन चार माह में धाम का कायाकल्प कर दिया जाएगा। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। पर्यटन स्थल के तौर पर बाबा डम्मर दास कुटी धाम का विकास होने का दूरगामी परिणाम आएगा। जनपद में अव स्थापना की सुविधाओं का विकास तो होगा ही, अधिकाधिक पर्यटकों का भी आगमन होगा।
आस्था का केंद्र है मंशापुर कुटी धाम
महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर कुटी पर बाबा डम्मरदास की समाधि है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए आते हैं। वर्ष में दो बार यहां बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है। रामनवमी के मौके पर श्रद्घालु यहां बड़े पैमाने पर पूजन अर्चन के लिए जुटते हैं। पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के साथ ही बाबा डम्मरदास की समाधि स्थल पर विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं। देवोत्थानी एकादशी के बाद आने वाली पूर्णिमा को यहां पांच दिवसीय मेला लगता है। वहीं राम नवमी के मौके पर तीन दिवसीय अन्तर जनपदीय मेला लगता है।
‘जिले के धरोहरों को सहेजा और विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंशापुर के विकास का प्रस्ताव किया गया था। जिसको शासन ने मंजूर कर लिया है। जल्द ही धाम का पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित कर दिया जाएगा।
अविनाश सिंह, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।