Welcome Ceremony for New MSc Botany Students at MLK PG College छात्रों को कठिन परिश्रम व अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए किया प्रेरित, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWelcome Ceremony for New MSc Botany Students at MLK PG College

छात्रों को कठिन परिश्रम व अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी प्रथम वर्ष के

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 15 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को कठिन परिश्रम व अनुशासन के साथ पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी प्रथम वर्ष के नवागत छात्र-छात्राओं के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय तथा विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित फ्रेशर पार्टी में विभाग के प्राध्यापकों ने नवागत छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, अनुसंधान अवसरों और प्रयोगशाला सुविधाओं से अवगत कराया। वरिष्ठ छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरक भाषणों के माध्यम से नए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने परस्पर परिचय सत्र में भाग लिया, जिससे आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा कि स्वागत समारोह एक ऐसा अवसर है जो एक नए परिवेश और नए अध्याय के शुभ आगमन का भी प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि यह विभाग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी अपनी विशेष पहचान रखता है। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश: प्रिंसी, इरम व शगुन को दिया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ मो. अकमल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव राहुल कुमार, डॉ वीपी सिंह, डॉ विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला, राशी सिंह, एवं रिया पांडेय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।