अफसर खेल रहे नोटिस का खेल, दुकानों पर कट रही अभिभावकों की जेब
Pilibhit News - स्कूल संचालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीईओ ने डेढ़ सौ स्कूलों को नोटिस जारी किया है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। अभिभावकों को पाठ्य पुस्तकों की पर्ची दी जा रही है, जिससे उनकी जेब पर...

स्कूल संचालकों की मनमानी नहीं रुक रही। इसे रोकने में अफसर कामयाब नहीं हो पा रहे। अफसर महज नोटिस का ही खेल खेलने में लगे है। कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अभिभाकों की जेब की हालत भी पतली होती जा रही है। बीईओ ने अब क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ स्कूलों को नोटिस भी जारी कर दिया है। अधिवक्ता त्रिभुवन पांडेय ने आईजीआरएस पर पूर्व में शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि स्कूल संचालकों की मनमानी अभिभावकों पर भारी पड़ रही है। स्कूलों से बच्चों को पाठ्य पुस्तकों की पर्ची दी जा रही है। इसमें संबंधित दुकानों पर ही किताबें आदि लेने को कहा गया है। शिकायत होने के बाद खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने मान्यता प्राप्त सभी स्कूल संचालक और प्रबंधकों को नोटिस जारी किया था। पर सुधार नहीं हुआ। मौजूदा समय में प्रवेश प्रक्रिया चलने पर अभिभावकों को लगातार संबंधित दुकानों की ही पर्ची दी जा रही है। इसको लेकर अफसरों ने फिर से दूसरा नोटिस जारी कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इसके बाद भी यदि पर्ची संबंधित दुकानों से दी जा रही है तो कार्रवाई होगी। अब देखना यह हैकि इस नोटिस के बाद अफसर क्या कदम उइाएंगे। खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ मान्यता प्राप्त स्कूलों को दूसरा नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी वहीं प्रक्रिया जारी रही तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।