Nainital Introduces Toll Fees for Private Vehicles at Three Entry Points बारापत्थर में चुंगी शुरू, फांसी गधेरा पर आज से होगा संचालन, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Introduces Toll Fees for Private Vehicles at Three Entry Points

बारापत्थर में चुंगी शुरू, फांसी गधेरा पर आज से होगा संचालन

फोटो नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल आने वाले निजी वाहनों को अब तीनों प्रवेश द्वारों से चुंगी का शुल्क चुकाना होगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को प

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 15 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बारापत्थर में चुंगी शुरू, फांसी गधेरा पर आज से होगा संचालन

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल आने वाले निजी वाहनों को अब तीन प्रवेश द्वारों पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को नगर पालिका के अधिकारियों ने फांसी गधेरा और बारापत्थर क्षेत्र में चुंगी का निरीक्षण कर संचालन शुरू कराया। दोनों नई चुंगियों से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को 110 रुपया टोल टैक्स भरना होगा। ब्रिटिशकाल में नैनीताल की मॉल रोड पर वाहनों से लेकब्रिज चुंगी वसूली जाती थी, जिसके लिए तल्लीताल में चुंगीघर बनाया गया था। बाद में बारापत्थर और फांसी गधेरा पर चुंगी वसूली जाने लगी थी। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2014 में बारापत्थर और फांसी गधेरा स्थित चुंगी को बंद करना पड़ा था। अब इसे पुन: संचालित करने को हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद नगर पालिका ने मंगलवार को बारापत्थर में चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है, जबकि फांसी गधेरा के पास बुधवार यानि आज से चुंगी का संचालन शुरू किया जाएगा। पालिका स्वयं इनका संचालन करेगी और 110 रुपये प्रवेश शुल्क वसूलेगी। बता दें कि अभी तक केवल तल्लीताल में ही प्रवेश शुल्क लिया जाता था। जबकि कालाढूंगी से आने वाले पर्यटकों को प्रवेश शुल्क नहीं चुकाना पड़ता था। भवाली और हल्द्वानी की तरफ से आने वाले पर्यटक कई बार चुंगी से बचने के लिए फांसी गधेरा के रास्ते कलक्ट्रेट, राजभवन मार्ग होकर शहर में प्रवेश कर जाते थे।

नगर पालिका की ओर से बारापत्थर चुंगी का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। पालिका की ओर से फांसी गधेरा स्थित चुंगी पर बुधवार से वसूली शुरू की जाएगी।

- भरत प्रकाश, कर एवं राजस्व निरीक्षक नगर पालिका नैनीताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।