सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहाया
Bahraich News - तेजवापुर में बहराइच-लखनऊ हाईवे के रिसोर्ट के सामने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने बुलडोजर से ढहा दिया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। मुंशीलाल द्वारा कई वर्षों से कब्जा किए गए...

तेजवापुर,संवाददाता। बहराइच - लखनऊ हाईवे के रिसोर्ट के सामने टेंडवा बसंतपुर में सरकारी जमीन पर बने निर्माण को मंगलवार राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर से ढहा दिया। सुरक्षा के मद़देनजर मौके पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। यह कार्रवाई राजस्व विभाग ने कोर्ट के आदेश पर किया है। सरकारी जमीन पर मुंशीलाल की ओर से कई वर्षों से अवैध कब्जा कर टीन शेट रख लिया गया था। जिसका मामला बहराइच न्यायालय में चल रहा था। तीन अप्रैल को न्यायालय ने कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर मंगलवार को तहसील महसी से कानूनगो सुशील यादव, लेखपाल आनन्द सिंह, दुर्गेश निगम व उमेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ढहा दिया। अवैध कब्जा को हटवा कर बंजर भूमि को ग्राम प्रधान व हाजी मोहम्मद कलाम को सुपुर्द किया। लेखपाल आनंद सिंह ने बताया कि मुंशीलाल सरकारी बंजर भूमि व हाजी मोहम्मद कलाम के जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर पैमाईश करके बंजर भूमि को ग्राम प्रधान व हाजी मोहम्मद कलाम को कब्जा दिला दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में देहात कोतवाली के प्रभारी आलोक सिंह टीम के साथ मौजूद रहें।
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।