Brutal Assault on Couple in Katghar After Complaining About Harassment छेड़छाड़ के विरोध पर घर में घुसकर तोड़फोड़, युवक को पीटा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrutal Assault on Couple in Katghar After Complaining About Harassment

छेड़छाड़ के विरोध पर घर में घुसकर तोड़फोड़, युवक को पीटा

Moradabad News - बचाने आई पत्नी को नहीं बख्शा, पीटकर किया जख्मी महिला ने दो सगे भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई छेड़छाड़ व मारपीट की रिपोर्ट मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र म

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 15 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
छेड़छाड़ के विरोध पर घर में घुसकर तोड़फोड़, युवक को पीटा

कटघर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के विरोध पर दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई पत्नी को भी नहीं बख्शा। उसे भी पीटकर जख्मी कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर कटघर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटघर निवासी युवक एक्सपोर्ट फर्म में काम करता है। पड़ोस में नूर आलम और कवीरूल रहते हैं। पीड़िता ने कटघर पुलिस को बताया कि दोनों ही पड़ोसी पति की गैरमौजूदगी में अश्लील हरकते करते हैं। शुरुआत में दोनों भाइयों की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। हद पार होने पर अश्लील हरकतों का विरोध करना शुरू किया। 11 अप्रैल को दोपहर में आरोपी नूर आलम घर के बाहर खड़े होकर अश्लील हरकतें कर रहा था। इस पर पीड़िता ने इसकी शिकायत पति से की। पति ने पड़ोसियों के पास जाकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए नूर आलम व उसका भाई कवीरूल लोहे की रॉड व फावड़ा लेकर घर में घुस आए। तोड़फोड़ करने के साथ ही पति पर जानलेवा हमला कर दिया। पति को बचाने के लिए गए तो मेरे साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।