Hajj Training Camp Organized in Nawabganj for Pilgrims मदरसों में आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsHajj Training Camp Organized in Nawabganj for Pilgrims

मदरसों में आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण

Bahraich News - नवाबगंज में हज यात्रा के लिए आजमीने हज को जानकारी देने हेतु मदरसा अशरफुल उलूम में एक तरबियती कैंप का आयोजन किया गया। मौलाना नूरुल उलूम अमीर ने प्रशिक्षण देते हुए हज के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। हज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 15 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
मदरसों में आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण

नवाबगंज। हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को हज से संबंधित जानकारी दी गई। नवाबगंज स्थित मदरसा अशरफुल उलूम में हज तरबियती कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मौलाना नूरुल उलूम अमीर ने प्रशिक्षण दिया। मौलाना ने बताया कि हज का पहला दिन मक्का मुकर्रमा में एहराम बांधकर एहराम की हालत में मीना को रवानगी,दूसरा दिन फजर की नमाज मीना में अदा करके सूरज निकलने के बाद मीना से चलकर सूरज ढलने से पहले दुआ पढ़ते हुए अराफात पहुंचना है। हज के तीसरे दिन मुज्दल्फा में फजर की नमाज के बाद कुछ देर ठहरना और सूरज निकलने से कुछ देर के पहले मीना रवाना हो जाना आदि है। हज के चौथे दिन अगर 10 जुल्हिज्जह को तवाफे जियारत नहीं किया है। इसके साथ हज से संबंधित बातें विस्तार से बताई गई मौलाना जैनुल आबेदीन, मौलाना सलीम कास्मी, मौलाना आजाद, मुफ्ती अब्दुल्लाह मास्टर फैजान मोहम्मद आदि ने हज यात्रियों को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।