विश्व कला दिवस पर प्रदर्शनी शुरू, 18 तक चलेगी
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला व प्रदर्शन कला

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के ललित कला व प्रदर्शन कला संकाय ने एक व्याख्यान आयोजित किया। यहां विद्यार्थियों ने लियोनार्डो द विंची के जन्मदिन व विश्व कला दिवस पर एक कला प्रदर्शनी लगाई। यह प्रदर्शनी 18 अप्रैल तक विवि की कला वीथिका में देखी जा सकती है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को कुलपति आचार्य संजय सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कलाकृतियों की सराहना करते हुए विवि की ओर से वृहद स्तर पर कला मेला का आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेले में अन्य विवि को भी आमंत्रित कर श्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत किया जाए। प्रख्यात कला इतिहासकार व कला समीक्षक जॉनी एमएल ने भारतीय कला इतिहास पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। ललित कला व प्रदर्शन कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. पी. राजीवनयन ने बताया कि प्रदर्शनी 18 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान कुलसचिव रोहित सिंह, प्रो. वीके सिंह, प्रो. अवनीश चन्द्र मिश्र, प्रो. सीके दीक्षित, डॉ. अवधेश प्रसाद मिश्र, डॉ. सुनीता शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।