गल्ला व्यवसायी को झांसा देकर बदमाश लेकर भागे कैश बाक्स
Gorakhpur News - चावल खरीदने कार से आए थे बदमाश, गोदाम में व्यापारी और कर्मचारी को किया बंदचावल खरीदने कार से आए थे बदमाश, गोदाम में व्यापारी और कर्मचारी को किया बंद व

- चावल खरीदने कार से आए थे बदमाश - गोदाम में व्यापारी और कर्मचारी को किया बंद
- व्यापारी बोला- कैश बाक्स में थे सवा लाख रुपये और कागजात
बेलाकांटा/ पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद।
पिपराइच क्षेत्र के नथुआ मोड़ पर मंगलवार की दोपहर में कार से आए दो युवकों ने चावल खरीदने के बहाने गल्ला व्यवसायी और एक कर्मचारी को गोदाम में बंद कर दुकान में रखा सवा लाख रुपए बॉक्स समेत लेकर फरार हो गए। दुकानदार के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने गोदाम का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला तब घटना की जानकारी हुई। दोनों बदमाशों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बेला कांटा निवासी सुरेश सिंह नथुआ मोड़ पर गल्ले का कारोबार करते हैं। सहयोगी के रूप में उनके साथ माधोपुर निवासी राम सिंह भी दुकान पर रहते हैं। मंगलवार की दोपहर में बिना नम्बर की नई सफेद रंग की कार से दुकान पर दो लोग आए। एक कार में ही बैठा रहा दूसरा साथी दुकान में आया और होटल के लिए चावल खरीदने की बात कही। उसने बताया कि पिपराइच कस्बे में उसका होटल है दुकानदार और उसका सहयोगी चावल दिखाने के लिए गोदाम के अंदर गए। इस दौरान झांसा देकर बदमाश ने गोदाम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दुकान में रखा गल्ला (बॉक्स) को लेकर कार में बैठा और सोनबरसा बाजार की ओर फरार हो गए।
गल्ला व्यवसायी सुरेश सिंह ने बताया कि बॉक्स में करीब सवा लाख रुपये नकदी व आधार कार्ड तथा जरूरी कागजात थे। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू कर दी है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।