Water Crisis in Haldwani 31 Neighborhoods Suffering Due to Heatwave हल्द्वानी के 31 मोहल्लों में टैंकर के भरोसे पानी, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWater Crisis in Haldwani 31 Neighborhoods Suffering Due to Heatwave

हल्द्वानी के 31 मोहल्लों में टैंकर के भरोसे पानी

हल्द्वानी में पेयजल की कमी के कारण 31 मोहल्लों में लोगों को जरूरत से कम पानी मिल रहा है। गर्मी बढ़ने से पानी की मांग में वृद्धि हुई है, जिससे संकट और गहरा गया है। जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी के 31 मोहल्लों में टैंकर के भरोसे पानी

हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में पेयजल की कमी से करीब 31 मोहल्लों के लोगों को जरूरत से कम पानी मिल रहा है। ऐसे में पेयजल की निर्भरता टैंकर से मिलने वाले पानी पर बन गई है। जल संस्थान ने इस कमी से प्रभावित क्षेत्रों में विभागीय के साथ अनुबंधित टैंकरों की संख्या बढ़ा दी है। लगातार बढ़ रहे गर्मी के असर से संकट और बढ़ने के आसार बने हुए हैं।

लगातार बढ़ रहे तापमान से पानी की मांग की बढ़ रही है। मांग के अनुसार पानी नहीं मिलने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संकट गहरा गया है। कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने से ड्राई जोन बनने लगे हैं। समस्या के समाधान को जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शहर के 31 मोहल्लों में जरूरत के कम पानी पहुंच रहा है। जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिलने पर यहां के लोगों की निर्भरता टैंकर से मिलने वाले पानी पर बढ़ रही है। इसके लिए जल संस्थान 10 विभागीय और 8 अनुबंधित टैंकरों का सहारा ले रहा है। हर टैंकर दिन में चार से पांच चक्कर प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुंचा रहा है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी टैंकर से पानी भेजा जा रहा। इस स्थिति में गर्मी का असर और बढ़ने पर प्रभावित क्षेत्रों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी है।

गर्मी के असर से पानी की कमी से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। सभी जगह पानी पहुंचाने को विभाग लगातार काम कर रहा है।

- रविशंकर लोशाली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।