Massive Durga Puja Celebration in Moharaniya with Night-long Devotional Songs and Prasad Distribution माता रानी के भजनों पर झूमे भक्त, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMassive Durga Puja Celebration in Moharaniya with Night-long Devotional Songs and Prasad Distribution

माता रानी के भजनों पर झूमे भक्त

Lakhimpur-khiri News - अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौड़ा में मां दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा विशाल जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बलविंदर सिंह द्वारा मां दुर्गा का पूजन से हुई। भजन और झांकियों के द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
माता रानी के भजनों पर झूमे भक्त

अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघौड़ा के मजरा ग्राम मोहरनिया हर्रैया में मां दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा विशाल मां भगवती जागरण किया गया। जिसकी शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि फजल नगर गन्ना सीमित गोला के संचालक बलविंदर सिंह उर्फ केक द्वारा मां दुर्गा मां का पूजन अर्चन कर किया गया। राजाराम महाकाल झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा माता रानी के सुंदर भजन सुनकर भक्त पूरी रात झूमते रहे। झांकी कलाकारों द्वारा ब्रज की प्रसिद्ध झांकियों में पुष्पों की वर्षा, श्री गणेश जी, श्री राधा कृष्ण जी की संजीव सुंदर मनमोहक झांकियों द्वारा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। माता रानी की कथा सुनकर जागरण पूर्ण किया गया। फिर भोग लगाकर माता रानी के भंडारे का प्रसाद बांटा गया जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आए हुए सभी अतिथियों, कलाकारों और जागरण कमेटी को स्मृति चिन्ह पट्टिका, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम आयोजक कमेटी बलविंदर सिंह उर्फ काके, अशोक दीक्षित, सहित समस्त श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।