Municipal Corporation Launches Dengue Prevention Fogging Campaign in Dehradun फॉगिंग से ज्यादा लार्वीसाइड के छिड़काव पर रहेगा फोकस, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMunicipal Corporation Launches Dengue Prevention Fogging Campaign in Dehradun

फॉगिंग से ज्यादा लार्वीसाइड के छिड़काव पर रहेगा फोकस

नगर निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए एक अप्रैल से फॉगिंग अभियान शुरू किया। यह अभियान 16 से 30 अप्रैल तक चलेगा और लार्वीसाइड के छिड़काव पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 15 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
फॉगिंग से ज्यादा लार्वीसाइड के छिड़काव पर रहेगा फोकस

नगर निगम ने शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए एक अप्रैल से फॉगिंग अभियान की शुरुआत कर दी थी। बुधवार से अभियान में तेजी लाई जाएगी। लार्वीसाइड के छिड़काव पर फोकस रहेगा। ताकि डेंगू प्रभावित इलाकों में मच्छर के लार्वा को पनपने से रोका जा सके। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि सोलह से तीस अप्रैल तक के लिए फॉगिंग और लार्वीसाइड के छिड़काव को एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि एक अप्रैल से निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य चल रहा है। सीएम आवास, राजभवन, भगत सिंह कालोनी, तिलक रोड, सचिवालय परिसर समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थानों, डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पानी एकत्रित होने से डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना ज्यादा है, वहां लार्वीसाइड का छिड़काव करवाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि नगर स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें। ताकि किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में डेंगू के केस सामने आने पर निगम को तत्काल जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम के वार्डों में एक अप्रैल से फॉगिंग का कार्य शुरू हो गया था। डेंगू की रोकथाम के लिए सोलह अप्रैल से व्यापक अभियान चलाया जाएगा। समस्त वार्डों में बारी- बारी से फॉगिंग और लार्वीसाइड का छिड़काव करवाया जाएगा। स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि पार्षदों और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाएं। साथ ही डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

नमामी बंसल, नगर आयुक्त देहरादून

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।