Goa Police seized 4 kilograms of cocaine worth Rs 43 crore गोवा में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 43 करोड़ की कोकीन जब्त; इतिहास की सबसे ज्यादा बरामदगी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Goa Police seized 4 kilograms of cocaine worth Rs 43 crore

गोवा में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 43 करोड़ की कोकीन जब्त; इतिहास की सबसे ज्यादा बरामदगी

  • मंगलवार को गोवा पुलिस को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान 43 करोड़ रुपए के कोकीन की बरामदगी की है। इसे इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
गोवा में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 43 करोड़ की कोकीन जब्त; इतिहास की सबसे ज्यादा बरामदगी

गोवा में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां चॉकलेट और कॉफी के पैकेट में छिपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन जब्त की है। कथित तौर पर गोवा के इतिहास में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती नहीं की गई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर इन तस्करों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से भी हो सकता है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राज्य में अब तक के सबसे बड़े ड्रग के भंडाफोड़ के लिए गोवा पुलिस और क्राइम ब्रांच को बधाई।" उन्होंने बताया कि खास खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह ऑपरेशन ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में सरकार की प्रतिबद्धता, सतर्कता और हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।”

ये भी पढ़ें:हर मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त; पूर्व BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप
ये भी पढ़ें:गोवा में पर्यटक क्यों नहीं आ रहे? BJP नेता अजीबोगरीब दावा, इडली-सांभर से कनेक्शन

बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 45 वर्षीय निबू विंसेंट और एक पति-पत्नी का जोड़ा शामिल है। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता के अनुसार ड्रग्स को 32 चॉकलेट और कॉफी के पैकेट में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने अपने पति और विंसेंट की मदद से तस्करी के लिए एक सोर्स से पैकेट खरीदे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस संभावित अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रही है, क्योंकि महिला हाल ही में थाईलैंड की यात्रा पर भी गई थी।