जज्बा वर्ल्ड स्कूल का 11वां स्थापना दिवस मना
खिजरसराय के जज्बा वर्ल्ड स्कूल ने अपना 11वां स्थापना दिवस वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और केक काटकर मनाया। शैक्षिक समूह के प्रमुख एसके शर्मा ने संस्थान की प्रगति की सराहना की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के...

खिजरसराय स्थित जज्बा वर्ल्ड स्कूल का 11वां स्थापना दिवस वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और केक काटकर मनाया गया। शैक्षिक समूह के प्रमुख एसके शर्मा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान अपने स्थापना के 10 वर्ष पूरा कर चुका है। इस अवधि में सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक परिवेश में काफी तेजी से बदलाव हुआ है लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे संस्थान ने न सिर्फ प्रगति की है बल्कि हम छात्र और अभिभावकों की जरूरत के अनुकूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने उद्देश्य में भी सफल रहे है। निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि केजी से लेकर पीजी तक की सर्व सुलभ शिक्षा स्थानीय लोगों को प्रदान करना हमारा उद्देश्य रहा है। भविष्य में इस क्षेत्र में अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना की योजना हमारी है। मौके पर शिक्षक धनंजय कुमार, अकाउंट मैनेजर अमरजीत कुमार के अलावा शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।