किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं...; किन 4 वर्गों को मिलती रहेगी बिजली सब्सिडी, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
- दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी जारी रखने का ऐलान किया है। इसके लिए किसानों, घरेलू उभोक्ताओं समेत 4 वर्गों के लिए इस छूट को आगे जारी रखने का ऐलान किया है।
Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 06:52 PM

रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार के बिजली मंत्री आशीष सूद ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला किया है। सरकार ने बिजली सब्सिडी जारी रखते हुए 4 वर्गों को इसमें शामिल रखने की बात कही है। बिजली सब्सिडी का फायदा किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं समेत 4 वर्गों को मिलता रहेगा। इसके साथ ही मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ भी लिया।
आशीष सूद ने बताया कि एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबरों और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए यह एक बड़ा फैसला है।
खबर अपडेट हो रही है…
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।