Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsParents Demand Audit of Private Schools Amidst Fee Hike in Rampur
निजी स्कूलों का ऑडिट कराने की मांग
Rampur News - रामपुर में पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर सभी निजी स्कूलों का ऑडिट कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि निजी स्कूलों ने 45 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई है...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 April 2025 06:26 PM

रामपुर। रामपुर पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्त निजी स्कूलों का ऑडिट करवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के जिलाध्यक्ष गौरव जैन कहा कि समस्त प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तकें लगाई गई हैं जो केवल उन्हीं के तय किए विक्रेताओं पर ही मिलेंगी। कहा कि समस्त स्कूलों द्वारा लगभग 45 प्रतिशत फीस बढ़ोतरी की जा चुकी है। सभी स्कूलों का ऑडिट हो जिससे पता चल सके कि स्कूलों द्वारा जिस अनुपात में फीस बढ़ाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।