Samajwadi Party MP Denies Presence During Violence in Sambhal Judicial Inquiry Ongoing संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान व विधायक पुत्र सुहेल के बयान हुए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSamajwadi Party MP Denies Presence During Violence in Sambhal Judicial Inquiry Ongoing

संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान व विधायक पुत्र सुहेल के बयान हुए

Lucknow News - वैकल्पित हेडिंग-सपा सांसद ने कहा-हिंसा के दिन वह संभल में नहीं थे न्यायिक जांच आयोग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान व विधायक पुत्र सुहेल के बयान हुए

-वैकल्पित हेडिंग-सपा सांसद ने कहा-हिंसा के दिन वह संभल में नहीं थे -न्यायिक जांच आयोग ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछा

-सांसद ने कहा-न्याय मिलने की पूरी उम्मीद

आयोग के दफ्तर में विधायक इकबाल भी पहुंचे थे

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

संभल में पिछले साल नवम्बर में हुई हिंसा के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल मेहमूद के बेटे सुहेल ने बुधवार को न्यायिक जांच आयोग को अपने बयान दर्ज कराए। इन दोनों को आयोग ने नोटिस देकर बुलाया था।

लखनऊ स्थित आयेाग के कार्यालय में करीब तीन घंटे तक इनके बयान हुए। आयोग के सदस्यों ने इनसे 24 नवम्बर को हुए बवाल का पूरा घटनाक्रम जाना। फिर उनसे कई लोगों की भूमिका और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी को लेकर भी सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक सांसद ने आयोग को बताया कि जिस जगह हिंसा शुरू हुई, वहां सर्वे के दौरान कुछ नहीं हुआ था। तब वह संभल में ही मौजूद थे। जिस दिन हिंसा होने की बात कही जा रही है, उस दिन वह शहर में ही नहीं थे। सांसद ने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे। उन्हें जांच पर पूरा भरोसा है पर पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है। सांसद ने बयान में खुद को निर्दोष बताया है। आयोग के दफ्तर में सुहेल के विधायक पिता इकबाल भी मौजूद रहे। हालांकि उनके बयान नहीं लिए गए थे।

पांच अप्रैल को नहीं आए थे

आयोग ने अपनी नोटिस में पांच अप्रैल को जियाउर्रहमान और सुहेल को पेश होने को कहा था। पर, वह तब नहीं आ सके थे। इसके बाद ही नई तारीख 16 अप्रैल दी गई थी। सांसद पर भड़काऊ भाषण देने और सुहेल पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। इन दोनों का नाम एफआईआर में है। 11 अप्रैल को जांच आयोग ने संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई के बयान दर्ज किए थे। आयोग के अध्यक्ष रिटायर न्यायाधीश देवेन्द्र अरोड़ा और सदस्य रिटायर डीजीपी एके जैन व रिटायर आईएएस अमित मोहन प्रसाद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।