हत्या के आरोपी भाई को पुलिस ने न्यायिक हिरास्त में भेजा
वेस्ट बोकारो पुलिस ने पिन्टु कुमार चौहान को उसके छोटे भाई सिंटू कुमार चौहान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पिन्टु ने सिंटू को गांजा पिलाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या की।...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने बुधवार को माण्डू (वेबो) थाना काण्ड सं 90/2025 दिनांक 13 अप्रैल 2025 धारा 103(1)/140(1) 238(ए) बीएनएस में प्राथमिकी अभियुक्त पिन्टु कुमार चौहान (31 वर्ष) पिता स्व करमदेव चौहान ग्राम ढिबरा, थाना सिमरा, जिला औरंगाबाद बिहार निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा है। उक्त जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी तीन अप्रैल 2025 को केदला तीन नंबर स्थित अपने ससुराल आया था। यहां आने पर देखा कि उसका छोटा भाई सिंटू कुमार चौहान (23 वर्ष) पहले से उसके ससुराल में मौजूद है। उसका भाई सिंटू अपने घर में नहीं रहता था 4-5 महीने में घर आता है। अपने ससुराल में देख कर उसे काफी गुस्सा आ गया। वह षड्यंत्र के तहत उसे घूमाने के लिए घर से बाहर लेकर निकला। अपने छोटे भाई को गांजा पिलाने के बहाने उसे ग्राम गोसी के हरकटवा जंगल में ले गया। वहां पर पहले उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया फिर पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस गुप्त सूचना पर फरार चल रहे पिन्टु कुमार चौहान को मंगलवार की रात केदला तीन नंबर ठठेरा धौड़ा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है। बताते चलें की पिन्टु कुमार चौहान का छोटा भाई सिंटू कुमार चौहान दस दिनों से लापता था। जिसका शव रविवार को पुलिस ने ग्राम गोसी के जंगल से बरामद किया था। घटना स्थल पर शव के कमर में रस्सी बांधकर घसीटने का साक्ष्य और बड़े पत्थर पर खुन के निशान पुलिस को मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने जब पिन्टु से कड़ाई से पूछ ताछ किया तो घटना के संबंध में सिलसिलेबार उसने बताना शुरु किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।