इविवि: इस सत्र से शुरू होगा 'योग एवं पोषण' का पाठ्यक्रम
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2025-26 सत्र में स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा, जिसमें नया पांच वर्षीय एकीकृत 'योग एवं पोषण' पाठ्यक्रम शामिल है। यह पाठ्यक्रम विभिन्न विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र में स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाएंगे। इनमें एक नया पांच वर्षीय एकीकृत 'योग एवं पोषण' पाठ्यक्रम भी शामिल है। इस कोर्स को विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू करने की सहमति दे दी है। वैसे तो यह पाठ्यक्रम सीयूईटी को भेजी गई पाठ्यक्रमों की सूची में नहीं था, लेकिन अब इसे भी मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करने की तैयारी है। पिछले साल तक विश्वविद्यालय स्नातक के 16 परंपरागत और एकीकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश देता था। योग और पोषण का पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, संज्ञानात्मक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, खाद्य एवं पोषण तथा संस्कृत विभाग के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास से तैयार किया गया है। इसमें कला, विज्ञान और वाणिज्य-तीनों शाखा के छात्र प्रवेश ले सकते हैं। खासियत यह है कि इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुरूप मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट प्रणाली अपनाई गई है। पहले वर्ष में प्रमाणपत्र, दूसरे वर्ष में डिप्लोमा, तीसरे वर्ष में स्नातक, चौथे वर्ष में ऑनर्स और पांचवें वर्ष में मास्टर डिग्री प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।