संदिग्ध वेबसाइट इस्तेमाल करने से हो सकते हैं साइबर ठगों के शिकार
Moradabad News - बोनीएन पब्लिक स्कूल में नारी एवं बाल उत्थान समिति द्वारा साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रधानाचार्य सुनीता भटनागर और मुख्य अतिथि मजहर खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता प्रशांत ने...

बोनीएन पब्लिक स्कूल में बुधवार को नारी एवं बाल उत्थान समिति द्वारा साइबर क्राइम कार्यशाला में बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और उससे बचने के लिए बच्चों को जानकारी दी गई। शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता भटनागर, मुख्य अतिथि मजहर खान, मुकुल अग्रवाल, धवल दीक्षित, लता चंद्रा, पंकज दर्पण व डॉ. पूनम ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रशांत ने शिरकत करते हुए बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, एआई की मदद से भी काफी फ्रॉड किए जा रहे हैं। इनसे बचने के लिए स्वयं को जागरूक रखने की आवश्यकता है। साथ ही मोबाइल में बेफिजूल एप को इंस्टाल नहीं करना है। संदिग्ध वेबसाइटों का उपयोग भी नहीं करना है। क्योंकि एक गलत परमिशन से मोबाइल का सारा डेटा साइबर ठगों तक पहुंच जाएगा। नकली आवाज बनाकर भी ठगी की जा रही है, जिससे सचेत होने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।