श्रद्धालुओं के उत्साह को नही डिगा पा रही तेज धूप व गर्मी
Etawah-auraiya News - अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराने को बैंक में उमड़ रही भीड़फोटो.36. बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के बाहर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इटावा, संवाददाता। 38 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जिसके चलते शहर की पंजाब नेशनल बैंक में काफी भीड़ उमड़ रही है । तेज धूप और गर्मी भी श्रद्धालुओं के उत्साह को नहीं डिगा पा रही है अधिक भीड़ के चलते बैंक के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार महिलाएं भी यात्रा पर जाने के लिए काफी उत्सुक है। जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इन दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी अस्पताल में श्रद्धालुओं का मेला सा लग रहा है। तेज धूप होने के बाद भी बाबा बर्फानी के भक्त अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए लाइन में लगे हैं। बाबा की भक्ति के आगे उनके भक्त हर परेशानी को सहने के लिए तैयार रहते हैं उनका सिर्फ एक ही मकसद है पावन हिम शिवलिंग के दर्शन करना। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी काफी आवश्यक होता है। 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है जिले में सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक की चौगुर्जी की शाखा पर तीर्थ यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है इस लिए यहां पर सुबह से ही बैंक के बाहर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो जाता है। बैंक में डेढ़ सौ रुपये का चालान जमा करने के बाद यात्रा का परमिट तीन कॉपियों में उपलब्ध कराया जाता है। चालान जमा करने में भी श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है बुधवार को अधिक भीड़ के चलते बैक के बाहर पुलिस भी तैनात रही।श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा बर्फानी की यात्रा पर जाने के लिए धूप और गर्मी का भी उन पर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बाबा ने बुलाया है तो सभी को उनके पास जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।