Police Community Outreach Program Quick Resolution of 30 Cases at Mashrakh Police Station मशरक में ग्रामीण एसपी ने की जन सुनवाई , 25 मामले का हुआ निपटारा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Community Outreach Program Quick Resolution of 30 Cases at Mashrakh Police Station

मशरक में ग्रामीण एसपी ने की जन सुनवाई , 25 मामले का हुआ निपटारा

फोटो- 10- मशरक थाना परिसर में जनसुनवाई शिविर में ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी सहित अन्य नता से जांच पड़ताल कर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी की उपस्थिति में किया गया। शिविर का आयोजन सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 16 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
मशरक में ग्रामीण एसपी ने की जन सुनवाई ,  25 मामले का हुआ निपटारा

मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना परिसर मे बुधवार को पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जन सुनवाई शिविर में 30 मामले आए। 25 मामलों का निष्पादन गहनता से जांच पड़ताल कर ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी की उपस्थिति में किया गया। शिविर का आयोजन सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आम जन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सारण पुलिस आपके द्वार " कार्यक्रम के तहत किया गया था।जिसमे काफी संख्या मे थाना क्षेत्र के फरियादी अपनी विभिन्न लंबित मामलो को लेकर पहुंचे थे। शिविर मे ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी की मौजूदगी मे सभी मामलो को गहन जांच पड़ताल कर निष्पादन किया गया।शिविर मे मशरक डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने थाने में लगाया जनता दरबार एकमा। स्थानीय थाना परिसर में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकमा सहित आसपास क्षेत्र के जनता की समस्याओं पर सुनवाई करते एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने एकमा थाने पर जनता दरबार लगाया। फरियादियों के आवेदन की जांच बारी-बारी से किया एवं समाधान किया । सबसे अधिक जमीन विवाद के मामला आये। एसपी ने सीओ राहुल शंकर को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं रसूलपुर पंचायत के मुखिया व पत्रकार देवेंद्र सिंह के बीच विवाद व प्राथमिकी की जांच एसडीपीओ को करने का निर्देश दिया । वहीं बिंदलाल के रामपुर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक प्रेम कुमार गुप्ता के द्वारा सैकड़ो लोगों के रुपए गबन कर फरार होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने एसपी से की। एसपी ने थाना अध्यक्ष उदय कुमार को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया । आमडाढी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह ने दहेज के लिए अपनी पुत्री की हुई हत्या के लिए न्याय कीगुहार लगाई। मांझी प्रखंड के मटीयार पंचायत के मुखिया सुशीला देवी ने अपने पति जयप्रकाश महतो को झूठा केस में फंसाने का आरोप की जांच कराने कि गुहार लगाई। पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। परसा थाने में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित परसा,एक संवाददाता।पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार की दोपहर थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया गया। सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार की मौजूदगी में आयोजित पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से करीब एक दर्जन फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी में सभी की बातों को ध्यान से सुना।एसडीपीओ ने बताया कि अधिकांश फरियादी भूमि बंटवारा और पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पहुंचे थे। इस मामले को देखते हुए उसे ऑन स्पॉट निपटारा करने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। फरियादियों की शिकायत सुनने से पहले उन्होंने विनम्रता पूर्वक संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के निर्देश पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि फरियादी अपनी समस्याओं को खुलकर पुलिस के समक्ष रख सके व त्वरित स्तर पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार,अपर थानाध्यक्ष जुली कुमार,पीएसआई अभिषेक कुमार,पुअनि अरुण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।