सेक्टर-चार और सात चौराहे पर यातायात को सुगम बनाने तैयारी
- जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने टोपोग्राफी सर्वे के लिए एक गैरसरकारी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी- जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने टोपोग्राफी सर्वे के लिए एक

गुरुग्राम। सेक्टर-चार-सात चौक पर यातायात को सुगम करने की तैयारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने शुरू की है। इसके तहत एक गैरसरकारी संस्था को टोपोग्राफी सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे रोड पर पड़ रहे इस चौराहे पर ओल्ड रेलवे रोड और न्यू रेलवे रोड मिलते हैं। इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस वे आवागमन के लिए इस रोड का इस्तेमाल रोजाना हजारों वाहन चालकों की तरफ से किया जाता है। सुबह और शाम के समय इस चौराहे पर यातायात जाम की समस्या बनती है। ऐसे में इस चौराहे को यातायात के लिहाज से सुगम करने की तैयारी जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने शुरू की है।
यातायात के बेहतर संचालन के लिए इस चौराहे पर यातायात सिग्नल लगे हुए हैं। यातायात पुलिस कर्मी भी इस चौराहे पर रहते हैं, लेकिन चौराहे का आकार सही नहीं होने के कारण सड़क हादसा होने का डर बना रहता है। ऐसे में इस चौराहे को यातायात के लिहाज से सुगम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
आसपास करीब 40 सेक्टर और कॉलोनियां पड़ते हैं
इस चौराहे के आसपास करीब 40 सेक्टर और कॉलोनियां पड़ते हैं। रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए इस चौराहे का इस्तेमाल किया जाता है। सेक्टर-नौए स्थित ईएसआई अस्पताल भी न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड और रेलवे रोड पर विकसित रिहायशी कॉलोनियां और सेक्टर के निवासी इस चौराहे से होकर निकलते हैं। इस चौराहे के आसपास सेक्टर-चार और सात के अलावा सेक्टर-सात एक्सटेंशन, सेक्टर-नौ, नौए, सेक्टर-तीन, पांच और छह के अतिरिक्त गुरुग्राम गांव, कोनकोन इंकलेव, लक्ष्मण विहार, दौलताबाद, भीमगढ़ खेड़ी, शिवपुरी, भीम नगर, दयानंद कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, गांव धनवापुर आदि पड़ते हैं।
कोट :-
सेक्टर-चार और सात चौराहे पर यातायात को सुगम बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एक गैरसरकारी संस्था को टोपोग्राफी सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। सड़क सुरक्षा समिति में इस चौराहे के डिजाइन और डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर लगाने की प्रकिया को शुरू किया जाएगा।
- आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, मोबिलिटी शाखा, जीएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।