Young Man Found Dead in Suicide Incident in Chhak Thambha Village सूने घर में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYoung Man Found Dead in Suicide Incident in Chhak Thambha Village

सूने घर में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

Kausambi News - मंझनपुर के चक थांभा गांव में एक युवक की लाश उसके घर के भीतर फंदे पर लटकती मिली। युवक का नाम सूरज है, जिसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। पत्नी के साथ अनबन के कारण उसने आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
सूने घर में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक थांभा गांव निवासी एक युवक की लाश बुधवार सुबह उसके घर के भीतर फंदे पर लटकती मिली। बदबू आने पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर मकान के भीतर दाखिल हुई। माना जा रहा है कि युवक ने कई दिनों पहले खुदकुशी की है। आत्मघाती कदम उठाने के पीछे पत्नी से अनबन की बात सामने आ रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।

चक थांभा निवासी 25 वर्षीय सूरज पुत्र हरि प्रसाद की शादी करीब तीन साल पहले वर्ष 2009 में हुई थी। शादी के बाद नौ महीने तक पत्नी साथ रही। इसके बाद छोड़कर चली गई। सूरज का परिवार मुंबई में रहता है। कई दिनों से सूरज पड़ोसियों को नजर नहीं आया था। बुधवार की सुबह उसके घर से बदबू आने लगी। इस पर अनहोनी की आशंका को देखते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुई तो वहां सूरज का शव फंदे पर लटक रहा था। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि लाश करीब तीन से चार दिन पुरानी लग रही है। प्रकरण खुदकुशी का ही है। परिवार को सूचना दे दी गई है। परिजन मुंबई से गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। वह किसी के खिलाफ कोई तहरीर देंगे तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।