Tragic Road Accidents in India Two Dead and Two Injured in Separate Incidents ट्रक में फंसकर 30 मीटर घिसटते गए चाचा-भतीजे, मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accidents in India Two Dead and Two Injured in Separate Incidents

ट्रक में फंसकर 30 मीटर घिसटते गए चाचा-भतीजे, मौत

Lucknow News - सरोजनीनगर में एक ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बिजनौर में कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हुई और दो लोग घायल हो गए। गुड़ंबा में एक ट्रक की टक्कर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक में फंसकर 30 मीटर घिसटते गए चाचा-भतीजे, मौत

सरोजनीनगर में बुधवार सुबह ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार चाचा-भतीजे ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए। 30 मीटर दूर जाकर ट्रक बंद होने पर ड्राइवर छोड़कर भाग निकला। मौके पर ही चाचा-भतीजे की मौत हो गई। वे फुफेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बंथरा के खाड़ेदेव निवासी शिवम के मुताबिक पिता राजित राम उर्फ बाबू (40) अपने चाचा लल्लन (50) के साथ मंगलवार को राजेन्द्रनगर स्थित अपने फुफेरे भाई गोलू के तिलक समारोह में गए थे। रात में वहीं रुके थे। बुधवार सुबह दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक राजित राम चला रहे थे। सरोजनीनगर बगिया नंबर-तीन स्थित टोयटा शोरूम के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। राजित राम और लल्लन बाइक समेत ट्रक में फंसकर घिसटते गए। करीब 30 मीटर दूर जाकर ट्रक बंद हो गया। राहगीरों को जुटता देख आरोपित ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों को अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक ट्रक को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

बिजनौर इलाके में मंगलवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर अनिल कुमार (30) की मौत हो गई। वहीं, दो साथी घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर थे। मूलरूप से सीतापुर निवासी अनिल कुमार (30) गौरी बाजार में साथी गौतम के साथ किराए पर रह रहा था। अनिल मंगलवार रात में बिजनौर इलाके में काम कर चंदन और गौतम के साथ एक ही बाइक से घर लौट रहा था। बिजनौर-गौरी रोड पर कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चंदन और गौतम का इलाज चल रहा है। अनिल के परिवार में पत्नी वंदना व दो बेटियां हैं।

सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत

गुड़ंबा के बेहटा में ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार मजदूर विक्रम गौतम (30) की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। इंदिरानगर के रसूलपुर निवासी विक्रम गौतम मंगलवार को बाइक से बाराबंकी स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। वह गुड़ंबा के बेहटा पहुंचा ही था तभी सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती विक्रम ने तड़के दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।