पीयू में तोड़फोड़ मामले में एक छात्र नामजद
पटना विश्वविद्यालय में मंगलवार को तोड़फोड़ की घटना में एलएलएम कोर्स के छात्र शाश्वत शेखर और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्र आंदोलन के दौरान कई गेट तोड़ दिए गए और कार्यालय...

पटना विवि में मंगलवार को हुई तोड़फोड़ की घटना में एलएलएम कोर्स के छात्र शाश्वत शेखर के अलावा 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तोड़फोड़ में शामिल छात्रों की पहचान कर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कार्रवाई से पहले विश्वविद्यालय की कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. मनोज सिन्हा ने बताया कि एनएसयूआई के शाश्वत शेखर के नेतृत्व में छात्र आंदोलन करने आए थे। इसी आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ की गई। इन्हीं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि मंगलवार को आंदोलित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कई मुख्य गेट का ताला तोड़कर कर प्रवेश कर गए थे। इसके बाद कुलसचिव और डीन कार्यालय के कई फाइलों को फेंक दिया था। तोड़फोड़ के दौरान एक कर्मी को चोट भी लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।