साइकिल सवार बच्चे को बचाने में दीवार से टकराई कार, दो गंभीर
बोचहां में भुसाहीं-बेरई मार्ग पर एक कार ने साइकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में दीवार से टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता भुसाहीं-बेरई मार्ग पर बुधवार को भुसाहीं हाट चौक पर साइकिल सवार बच्चे को बचाने में कार दीवार से टकरा गई। इसमें चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से भुताने निवासी मो. अजीबुर्ररहमान एवं मो. शकील को एसकेएमसीएच के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों भुताने गांव से भुसाही होते हुए मुजफ्फरपुर शहर जा रहे थे। भुताने की मुखिया के पति प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि बच्चा अचानक कार के सामने आ गया था, हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया। गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि कर सवार दो लोग घायल हुए हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।