दिव्यांगों को आर्थिक रूप से किया जाएगा सशक्त
बंदरा में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आमना वसी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। पीडब्ल्यूडी अनुमंडल अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्हें आवास, राशन और जॉब कार्ड प्रदान...

बंदरा। प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ आमना वसी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। पीडब्ल्यूडी अनुमंडल अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि उन्हें आवास, राशन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड प्रदान किए जाएंगे तथा जीविका समूहों से जोड़कर उनके आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांग समूहों के अधिकाधिक गठन एवं उनमें सहभागिता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसकी प्रतिलिपि डीएम को भी भेजी गई है। बैठक में नागेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, विभा कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजीत ठाकुर भी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।