SP Transfers Eight Police Station Heads to Enhance Law and Order in Gopalganj नगर थानाध्यक्ष बने प्रवीण तो बालेश्वर को मिली भोरे थाने की कमान, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSP Transfers Eight Police Station Heads to Enhance Law and Order in Gopalganj

नगर थानाध्यक्ष बने प्रवीण तो बालेश्वर को मिली भोरे थाने की कमान

गोपलगंज में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए एसपी अवधेश दीक्षित ने आठ थानाध्यक्षों का तबादला किया है। सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के भीतर अपने नए थानों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 16 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
नगर थानाध्यक्ष बने प्रवीण तो बालेश्वर को मिली भोरे थाने की कमान

- एसपी ने विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से आठ थानाध्यक्ष को किया इधर से उधर - निर्देश के आलोक में 24 घंटे में सभी थानाध्यक्ष को नए थाने में देना होगा योगदान गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर ब्रेक लगाने और विधि-व्यवस्था के मद्देनजर एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार को आठ थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। वहीं सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने नए पदस्थापन थाने पर 24 घंटे के अंदर योगदान देने को भी कहा है। मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक रजनीश प्रकाश पांडेय को कटेया थानाध्यक्ष और कटेया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक किशोर चौधरी को सामान्य शाखा के प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इसी तरह थानाध्यक्ष हथुआ राम बालेश्वर राय को थानाध्यक्ष भोरे और भोरे थानाध्यक्ष कैप्टेन शहनवाज को साइबर थाना में योगदान करने को कहा गया है। उधर, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान को प्रभारी डीआईयू व उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इधर, अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना शोरब आलम को हथुआ थानाध्यक्ष व प्रभारी डीआईयू के दिनेश कुमार यादव को उचकागांव थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस पदाधिकारियों के तबादले व नए जगहों पर योगदान को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पत्र जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।