Muzaffarpur Inmate Raktu Manjhi Dies During Treatment at SKMCH एसकेएमसीएच में इलाजरत सजायाफ्ता बंदी की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Inmate Raktu Manjhi Dies During Treatment at SKMCH

एसकेएमसीएच में इलाजरत सजायाफ्ता बंदी की मौत

मुजफ्फरपुर में शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के बंदी रकटू मांझी (72) की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा था और लंबे समय से बीमारी से ग्रसित था। उसे विशेष इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
एसकेएमसीएच में इलाजरत सजायाफ्ता बंदी की मौत

मुजफ्फरपुर, हिप्र.। शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल के बंदी रकटू मांझी (72) की इलाज के दौरान बुधवार को एसकेएमसीएच में मौत हो गई। बंदी कुढ़नी थाना के मोहनपुर गांव का निवासी था। हत्या के मामले में 30 नवंबर 2017 से जेल में आजीवन सजा काट रहा था। वह लम्बे समय से बीमारी से ग्रसित था। मजिस्ट्रेट राजू कुमार ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाई। इसके बाद मेडिकल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गंभीर रोग से ग्रसित रहने के कारण रकटू का कारा अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण कारा चिकित्सा पदाधिकारी की अनुशंसा पर बीते सात अप्रैल को विशेष जांच एवं इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच भेजा गया था। इसके पहले रकटू मांझी को बीते 20 जनवरी, पुनः तीन से 20 फरवरी तक, 27 फरवरी से पांच मार्च तक, 10 से 26 मार्च तक, 28 से 31 मार्च तक एसकेएमसीएच में भर्ती कराकर इलाज कराया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।