Mysterious Death of Young Woman in Subari Village Sparks Investigation युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMysterious Death of Young Woman in Subari Village Sparks Investigation

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Shamli News - क्षेत्र के गांव सूबरी में महिला नगमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसे ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 17 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में  मौत

क्षेत्र के गांव सूबरी में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने पर उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के परिजनों के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव सूबरी निवासी महिला नगमा पत्नी तय्यब की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने पर ससुरालियों द्वारा आनन-फानन में शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद बीबीपुर हटिया निवासी परिजनों में कोहराम मच गया ओर आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे।मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया कि हमने अपनी बेटी नगमा की दो वर्ष पूर्व तय्यब के साथ शादी की थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। जिसमें आज भी बेटी के साथ अनहोनी होने के कारण मौत होने की बात कही। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया मामले की सूचना मिली थी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। तहरीर आने पर उसके के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।