किशोरी को लेकर फरार हुआ किशोर, दोनों बरामद
Ambedkar-nagar News - जलालपुर नगर के एक मुहल्ले से एक नाबालिग किशोर अपनी पड़ोसी किशोरी को लेकर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत के बाद, पुलिस ने तीन दिन के भीतर दोनों को बरामद कर लिया और विधिक कार्रवाई शुरू की। कोतवाल संतोष...

दुलहूपुर, संवाददता। जलालपुर नगर के एक मुहल्ले से नाबालिग पड़ोस ही एक किशोरी को लेकर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन दिनों के भीतर फरार किशोर व किशोरी को बरामद कर लिया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ोस का एक किशोर दो दिन पूर्व अपने पड़ोस के ही एक किशोरी को लेकर फरार हो गया। परिजन खोजते रहे, लेकिन इन दोनों का पता नहीं चला। अंतत: किशोरी के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों को खोज निकाला। दोनों को बुधवार को बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोर व किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।