डा. आंबेडकर जन्मोत्सव का बैनर फटा देख भड़क उठे ग्रामीण
Agra News - गांव नौरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के बैनर को अराजक तत्वों ने फाड़ दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और...

कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरी में डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव पर बैनर लगाए गए थे। जिन्हें कुछ अराजक तत्वों ने फाड़ दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। बुधवार की सुबह सिढ़पुरा के गांव नौरी में ग्रामीणों ने डा. भीमराव आंबडेकर जयंती पर लगाया गया एक बैनर फटा हुआ मिला। इस बैनर के वीडियो को ग्रामीणों ने सोशल नेटवर्क पर वायरल कर दिया। भीम आर्मी व आजादी समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वीडियो वायरल होने के बाद गांव नौरी पहुंच गए। इस घटना पर भीम आर्मी के ऋषि पाल सिंह, करन प्रताप, अर्जुन प्रताप, रिंकू गौतम, ओमकार सिंह, दिलीप कुमार गौतम एवं विनीता देवी ने आक्रोश जताया। सिढ़पुरा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। उसने मौके पर मौजूद लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में सिढ़पुरा पुलिस को अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी है।
सिढ़पुरा के गांव नौरी में लगा एक बैनर फटा हुआ देखकर लोग आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच कर ग्रामीणों को समझाकर शांत करा दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से निगाह रखी जा रही है।
राजकुमार पांडेय, सीओ पटियाली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।