Land Dispute Escalates Pillars Destroyed Victim Assaulted in Ambedkarnagar पिलर गिराने व पिटाई करने में एसपी से कार्रवाई की मांग, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsLand Dispute Escalates Pillars Destroyed Victim Assaulted in Ambedkarnagar

पिलर गिराने व पिटाई करने में एसपी से कार्रवाई की मांग

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में भूमि विवाद के चलते गोलबंद लोगों ने पिलर गिरा दिए। जब भू स्वामी ने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गई। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उल्टा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
पिलर गिराने व पिटाई करने में एसपी से कार्रवाई की मांग

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। गोलबंद लोगों ने भूमि पर कब्जा करने की नीयत से वहां लगे पिलर को गिरा दिया। विरोध पर भू स्वामी पिटाई कर दी गई। इसमें उसे चोटें आई। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो सका। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर निवासी शाह आलम पुत्र स्व गुलाम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के चिन्तौरा में उसका बैनामाशुदा भूमि है। भूमि को सुरक्षित रखने के लिए पिलर व तार लगाकर उसे घेरा गया था। उसी भूमि पर भंडारे का आयोजन होना था। उसी की सफाई चल रही थी। जिसे देखने के लिए वह बीते तीन अप्रैल की रात वहां पहुंचा। तभी कई लोग गोलबंद होकर वहां आ गए और भूमि पर कब्जा करने की नीयत से पिलर को गिराने लगे। ऐसा करने से उसने मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसका कपड़ा भी फाड़ दिया गया। हल्ला गुहार पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने भूमि पर लगे 29 पिलर को गिरा दिया। बाद में उसने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस उल्टे ही उसका चालान कर दिया। पीड़ित ने अब एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।