18 और 19 अप्रैल को सालाना उर्स, तैयारियां पूरी
Mau News - मधुबन के उन्दुरा स्थित सूफी सतों की मजार पर 18 और 19 अप्रैल को उर्स का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें परिसर की सफाई और रंगाई-पुताई शामिल है। जायरीन के लिए अस्थाई टेंट, खाने-पीने...

मधुबन। तहसील क्षेत्र के उन्दुरा स्थित दो सूफी सतों शाह मुहम्मद मुख्तार एवं शाह मुहम्मद मोईनुद्दीन की मजार स्थित है। मजार पर हर साल की भांति इस साल भी 18 एवं 19 अप्रैल को उर्स का आयोजन किया गया है। वर्तमान में उर्स की तैयारियां जोरों पर है। मजार परिसर की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। मजार समिति के अध्यक्ष शाह गुलाम मुहम्मद नूरानी ने बताया कि 18 अप्रैल को बटोर होगा। उस दिन महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, बिहार, झारखंड सहित देश के कोने-कोने से जायरीन इकट्ठा होंगे। वहीं, 19 अप्रैल को मजार पर चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। दूर-दूर से आने वाले जयरीनों के रहने के लिए अस्थाई टेंट का निर्माण कराया जा रहा है। उनके रहने, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था रहेगी। गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की सप्लाई के भरपूर इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। बुधवार को सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा। दुकानदार भी अपनी दुकानें सजाने में जुटे रहे। सीओ अभय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मजार समिति को आवश्यक निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।