Scheduled Caste and Tribe Welfare Camp in Chanan Block on April 19 2025 समग्र सेवा अभियान को लेकर दिया जा रहा आमंत्रण, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsScheduled Caste and Tribe Welfare Camp in Chanan Block on April 19 2025

समग्र सेवा अभियान को लेकर दिया जा रहा आमंत्रण

समग्र सेवा अभियान को लेकर दिया जा रहा आमंत्रण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 17 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
समग्र सेवा अभियान को लेकर दिया जा रहा आमंत्रण

चानन, निज संवाददाता। डा. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल 2025 को चानन ब्लॉक के महेालेटा, लाखोचक, खुटूकपार, इटौन एवं मलिया पंचायत के अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में शिविर लगाया जायेगा। शिविर में लोगों की भीड़ ज्यादा हो इसके लिए बीडीओ प्रिया कुमारी, बीडब्लूओ गौतम कुमार द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दिया। बीडीओ ने कहा कि यह शिविर अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति के लोगों के लिए होगा। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना, साथ ही अभियान के दौरान जो छूट गए है, उन्हें भी ऑन स्पॉट लाभ दिलाना है। 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्लान के अनुसार सुबह 08 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रास्तावित टोले में विशेष 9विकास शिविर के पूर्व ही योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाईन व ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन करने के लिए वरीय अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

शिविर में दर्जनों योजनाओं का मिलेगा लाभ : बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, स्कूल में दाखिला, लाभुकों को आंगनबाडी केन्द्र से जोड़ना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, मनरेगा जॉब कार्ड, पीएम जन धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, अनुसूचित जाति/ जनजाति टोला में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।