मां को मुखाग्नि देने को इकतौले बेटे को नहीं मिल सकी पैरोल
Firozabad News - एक बेटा अपनी सजा के कारण जेल में है। उसकी मां का निधन हो गया और परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय से उसे पैरोल पर छोड़ने की अनुमति मांगी। अनुमति न मिलने पर परिवार ने मायूस होकर बिना बेटे के अंतिम संस्कार...

एक बेटा अपने अपराध को लेकर जेल में निरुद्ध चल रहा है। उसकी मां का मंगलवार को निधन होने के बाद परिवार और रिश्तेदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय से उसके पैरोल पर छोड़े जाने की अनुमति मांगी। प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर परिवार मायूस होकर लौट गया और बिना बेटे के अंतिम संस्कार कर दिया। प्रिंस पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी नगला तिरखा थाना सकरौली एटा ने जिलाधिकारी कार्यालय में बुधवार को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि उसका साला राजीव कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी छोटे लाल इंटर कालेज नगला विष्णु थाना लाइनपार फिरोजाबाद वर्तमान में फिरोजाबाद जेल में बंद चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।