Business Leaders Demand Fair Taxation and Support for Traders in Uttar Pradesh व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष के सामने उठा खीरी की ट्रेनों का मुद्दा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBusiness Leaders Demand Fair Taxation and Support for Traders in Uttar Pradesh

व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष के सामने उठा खीरी की ट्रेनों का मुद्दा

Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने गोला में व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने हाउस टैक्स में भारी बढ़ोतरी का विरोध किया और कहा कि व्यापारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 17 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
व्यापार मंडल प्रांतीय अध्यक्ष के सामने उठा खीरी की ट्रेनों का मुद्दा

लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल बुधवार की दोपहर में जिले में पहुंचे। खीरी के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकांश जिलों में हाउस टैक्स में भारी इजाफा किया जा रहा है। इससे व्यापारी परेशान हैं। हाउस टैक्स की बढ़ोत्तरी पांच सौ से दो हजार गुना तक की गई है। जबकि हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां दस प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया जाएगा वहां व्यापार मंडल अन्दोलन करेगा। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिले की समस्याएं बताईं। लखीमपुर उद्योग व्यापार मण्डल के विनोद मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, अजय गोयल, शरद मेहरोत्रा इन्दू, अशोक गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष को खीरी जिले की समस्याएं बताईं। रेल मंत्री, महाप्रबंधक रेलवे को भेजे ज्ञापन में कहा कि 2016 से खीरी जिले की रेलकनेक्टिविटी बाधित है। दिल्ली, मुम्बई सहित बड़े शहरों को जाने की ट्रेन नहीं है। बरेली तक ट्रेन नहीं है। काठगोदाम, मथुरा एक्सप्रेस ट्रेनें बढ़ाने की मांग की। व्यापारी नेता अशोक गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा फोरम की जिले में एक भी बैठक नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी अखिल गुप्ता की बदायूं पुलिस द्वारा गिरफ्तारी प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए सीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

व्यापारियों का शोषण नहीं होगा बर्दाश्त: कंछल

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल दोपहर में गोला पहुंचे। बैठक में कहा कि व्यापारियों का हर जगह उत्पीड़न शोषण किया जा रहा है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी का विरोध किया। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने इस बार अपने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को कर मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि किसी विभाग का कोई भी बकाया जमा करने पर उस पर 18 प्रतिशत ब्याज लगाया जाता है। यह बहुत है जबकि एफडी पर छह प्रतिशत से अधिक ब्याज नहीं दिया जाता है। ऐसे में 18 प्रतिशत ब्याज वसूलने का कोई अधिकार नहीं है। व्यापारियों को 16 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिलाने, दुकान क्षतिग्रस्त होने या आग लगने पर व्यापारी को 25 लाख का मुआवजा देने, व्यापारी की सामान्य मृत्यु होने पर परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए। बैठक में नानक चंद वर्मा, कैलाश चंद्र गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, श्रीकांत तिवारी, पारस प्रसाद मिश्रा, राजेश वर्मा, शिव गोपाल गुप्ता, संजय अवस्थी, पंकज हालन, श्रीपाल वर्मा, राजेश गुप्ता, राजेश तिवारी, सुभाष वर्मा, सत्य प्रकाश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रामनरेश वर्मा समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।