जम्मू-कश्मीर में विकसित होगी एक लाख करोड़ की कृषि अर्थव्यवस्था
जम्मू-कश्मीर में समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत एक लाख करोड़ रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र के...

जम्मू, एजेंसी समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर में एक लाख करोड़ रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था का विकास किया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने एचएडीपी की समीक्षा बैठक में भाग लिया। अब्दुल्ला ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में डिजीटल नवाचार से उच्च तकनीक के प्रयोग व अच्छे शासन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कोई कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह किसानों को सशक्त बनाने व कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण का अभियान है। इसके तहत 2030 तक जम्मू-कश्मीर में एक लाख करोड़ रुपये की कृषि अर्थव्यवस्था विकसित किए जाने का लक्ष्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।