Wild Animals Attack Goats in Jiyapur Villagers Fearful as Forest Department Struggles to Capture Them जियापुर के ग्रामीणों में जंगली जानवर का दहशत कायम, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsWild Animals Attack Goats in Jiyapur Villagers Fearful as Forest Department Struggles to Capture Them

जियापुर के ग्रामीणों में जंगली जानवर का दहशत कायम

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जियापुर में जंगली जानवरों ने दलित इन्द्रजीत की चार बकरियों को मार दिया। चार दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग जंगली जानवरों को पकड़ने में असफल है। ग्रामीण रात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 17 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
जियापुर के ग्रामीणों में जंगली जानवर का दहशत कायम

सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जियापुर में जंगली जानवरों के चार बकरियों को खाने के प्रकरण में चार दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग खाली हाथ है। पिजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मंगलवार की रात्रि में ग्रामीणों की जाग के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। डरवश महिलाएं रात्रि में गेहूं की कटाई नहीं कर रही हैं। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जियापुर में बीते 12 अप्रैल की रात्रि में जंगली जानवरों ने दलित इन्द्रजीत की चार बकरियों को अपना निवाला बना लिया था। वन विभाग पिजरा लगाकर जंगली जानवरों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। रविवार की रात्रि में लगभग आठ बजे बाबा के पुरवे में महेश के घर के सामने से एक बकरी पर चार जंगली जानवर हमला कर दिए, लेकिन ग्रामीणों की जाग के कारण वह सफल नहीं हो सके और अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था। बीते मंगलवार की रात्रि में वन विभाग के साथ साथ ग्रामीणों ने भी दो बजे रात्रि तक गस्त किया। मंगलवार की रात्रि में जब वन विभाग के लोग व ग्रामीण गस्त कर रहे थे तभी एक डरावनी सी आवाज आयी तो वन विभाग के लोग उस तरफ दौड़े लेकिन कोई जानवर ना मिलने पर खाली हाथ लौट आए। ग्रामीणों ने जागकर जगह-जगह पहरा दिया। रात्रि में कोई घटना नहीं हुई। वन विभाग पूरी रात पिजरा लगाकर बैठा रहा। ग्राम प्रधान वशीर अहमद ने बताया कि जंगली जानवरों के डर से गांव की महिलाएं रात्रि में गेहूं की कटाई नहीं कर रही हैं, वह घर पर अपने बच्चों के साथ रहकर उनकी और जानवरों की रक्षा कर रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।