अब दुधवा में सामान्य वन्यकर्मी भी खोजेंगे विलुप्तप्राय वन्यजीव
Lakhimpur-khiri News - दुधवा नेशनल पार्क के कर्मचारी अब विलुप्तप्राय वन्यजीवों की खोज करेंगे। वो पक्षियों और वन्यजीवों की तस्वीरें खींचकर अधिकारियों को भेजेंगे, जिससे सोशल मीडिया पर जानकारी बढ़ेगी। यह पहल लोगों का दुधवा से...

लखीमपुर। दुधवा नेशनल पार्क के कर्मचारी भी अब विलुप्तप्राय वन्यजीवों को खोजेंगे। दुधवा के जंगलों में रहने वाली ऐसी पक्षी जिनके बारे में अभी जानकारी नहीं है उनके व ऐसे वन्यजीव जिनके बारे में नहीं जानते हैं, वह दिखते हैं तो उनके फोटो खींचेंगे और दुधवा के अधिकारियों को भेजेंगे। अधिकारी इन फोटो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करेंगे। इससे इनके बारे में लोगों को जानकारी होगी और दुधवा से लोगों का जुड़ाव और बढ़ेगा। अब तक यह काम बायोलॉजिस्ट करते थे। दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों में वन्यजीवों के साथ ऐसे पक्षी भी रहते हैं जिनके बारे में लोगों और यहां तक कि विभाग को भी पता नहीं है। ऐसे वन्यजीवों की खोज के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाया जा रहा है। दुधवा में अब बायोलॉजिस्ट की टीम ही विलुप्तप्राय और संकटग्रस्त वन्य जीवों की खोज करती थी। अब पार्क के सामान्य कर्मचारियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। दुधवा नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए गश्त करने वाले कर्मचारी, फारेस्टर, रेंजर व वन दरोगा पार्क में गश्त व भ्रमण के दौरान ऐसे वन्य जीवों, पक्षियों की फोटो खींचकर विभाग के अधिकारियों को भेजेंगे जिनके बारे में अब तक जानकारी नहीं है।
दुधवा के सघन क्षेत्र में दिखने वाले वन्यजीवों और पक्षियों की तस्वीरें मोबाइल से खींचेंगे। उनके वासस्थल की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे और इनका डाटा तैयार होगा। विलुप्तप्राय, संकटग्रस्त और कम नजर आने वाले वन्यजीवों की तस्वीरें लाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार भी मिलेगा। यह कर्मचारी अभी तक सिर्फ पेट्रोलिंग ही करते थे। अब इनको डाटा एकत्र करने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस पहल से लोगों का जुड़ाव दुधवा से और बढ़ेगा। त्रिनेत्र अभियान के दौरान पहली तस्वीर डिप्टी आरएफओ सुरेंद्र कुमार की चयनित हुई है। यह तस्वीर मादा धनेश पक्षी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।