Bank Employee Accuses Officer of Sexual Assault and Forced Alcohol Consumption महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBank Employee Accuses Officer of Sexual Assault and Forced Alcohol Consumption

महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

एक महिला बैंक कर्मचारी ने अपने अधिकारी पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि अधिकारी ने उसे हॉस्टल में बुलाकर शराब पीने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
महिला बैंककर्मी ने अधिकारी पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला ने अपने अफसर पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाने और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता ने एसके पुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सगुना मोड़ स्थित बैंक के ब्रांच में काम करने वाले अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे चिकित्सकीय विमर्श लेने के लिए महिला को बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में बुलाया। आरोपित ने शराब पी रखी थी। वह महिला को भी शराब पीने का दबाव बना रहा था। उसके इंकार करने पर आरोपित ने महिला का हाथ पकड़ लिया। तभी हॉस्टल संचालक ने बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। अधिकारी ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। किसी तरह उसने दरवाजा खटखटाया इसके बाद कमरे के बाहर निकल सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।