Deputy CM Brajesh Pathak directed to take action and file FIR against the doctor who made the child smoke cigarettes बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर सख्त हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एक्शन के साथ FIR का निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deputy CM Brajesh Pathak directed to take action and file FIR against the doctor who made the child smoke cigarettes

बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर सख्त हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एक्शन के साथ FIR का निर्देश

जालौन के कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक बच्चे को सिगरेट पीना सिखा रहा है। इस डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने एक्शन के साथ एफआईआर का निर्देश दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जालौनWed, 16 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर पर सख्त हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, एक्शन के साथ FIR का निर्देश

यूपी के जालौन के कुठौंद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो एक महीने पुराना बताया जा रहा है। जिसमें वह एक छोटे बच्चे को सिगरेट पीने के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने एक्शन के साथ एफआईआर का निर्देश दिया है।

दरअसल वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को सिगरेट पकड़ाकर खुद धुआं खींचकर सिखाता है और बच्चे से कहता है अंदर की ओर खींचो, तभी धुआं आएगा, फिर खुद करके दिखाता है। इसे लेकर अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐक्शन लिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जनपद जालौन के सीएचसी कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 4 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को हटा दिया गया है।”

उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा, "प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन को उक्त चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये गए हैं। साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट 2 दिन के अंदर मांगी गई है। तत्पश्चात आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। विभाग व सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा।"

ये भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी पशु तस्कर, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:बदायूं में शर्मनाक लापरवाही, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को कुत्तों ने नोचा

कुठौंद स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने दी सफाई

कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर द्वारा बच्चे को सिगरेट पिलाने के वायरल वीडियो के मामले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि डॉक्टर सुरेश चंद्रा को आठ दिन पहले ही जिला अस्पताल के टीबी विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं, सीएमओ एनडी शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में तैनात रहे डॉक्टर सुरेश चंद्रा पर मारपीट की शिकायत मिलने पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था। बच्चों को सिगरेट पिलाने के वीडियो को संज्ञान में लेने के मामले में एसीएमओ को जांच सौंप दी गई है।