पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी पशु तस्कर, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
कुशीनगर बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। आरोपी की तलाश रविन्द्रनगर धूस थाने की पुलिस को लंबे समय से थी। उस पर 25 हजार इनाम भी था।

यूपी के कुशीनगर के रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से इनामी पशु तस्कर घायल हो गया। आरोपी की तलाश रविन्द्रनगर धूस थाने की पुलिस को लंबे समय से थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर पशु तस्कर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना मिलते ही रविन्द्रनगर धूस, कुबेरस्थान और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने पकड़ी बुजुर्ग बाईपास पुलिया के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल होकर गिर पड़ा। आरोपी की पहचान क्यामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और तीन खोखा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल और 1270 रुपये नकद बरामद किए गए। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है। एसपी ने बताया कि क्यामुद्दीन अंसारी के खिलाफ थाना रविन्द्रनगर धूस में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से वांछित था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम
मुठभेड़ में शामिल स्वाट के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अमित शर्मा, कुबेस्थान थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह, रविन्द्रनगर धूस थानाध्यक्ष शरद भारती, स्वाट के दारोगा आलोक यादव इन सभी टीम को एसपी ने 25 हजार के ईनाम से पुरस्कृत किया है।