CDPO took a bribe of 70 thousand rupees in the name of Anganwadi recruitment आंगनबाड़ी भर्ती के नाम CDPO ने ली 70 हजार की रिश्वत, पैसे लेने के बाद भी नहीं की नियुक्ति, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CDPO took a bribe of 70 thousand rupees in the name of Anganwadi recruitment

आंगनबाड़ी भर्ती के नाम CDPO ने ली 70 हजार की रिश्वत, पैसे लेने के बाद भी नहीं की नियुक्ति, वीडियो वायरल

बरेली में आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर रुपये लेते सीडीपीओ का वीडियो वायरल हो गया। रुपये देने के बाद नियुक्ति न होने से नाराज महिला ने सीडीओ से शिकायत की। साथ ही इसका वीडियो भी सौंप दिया।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, बरेलीTue, 15 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी भर्ती के नाम CDPO ने ली 70 हजार की रिश्वत, पैसे लेने के बाद भी नहीं की नियुक्ति, वीडियो वायरल

यूपी के बरेली में आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर रुपये लेते फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ कृष्ण चंद्र का वीडियो वायरल हो गया। रुपये देने के बाद नियुक्ति न होने से नाराज महिला ने सीडीओ से शिकायत की। सीडीपीओ का रुपये लेते वीडियो भी सौंप दिया। मामले को गंभीरता लेते सीडीओ जग प्रवेश ने सीडीपीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेज दी। सीडीपीओ से सभी चार्ज हटा दिए गए।

बरेली में 301 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने डीपीओ और सभी सीडीपीओ को ईमानदारी बरतने की नसीहत दी थी। इसके बाद भी फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ कृष्ण चंद्र ने एक गांव की महिला अभ्यर्थी से 70 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। पिछले साल 12 नवंबर को सीडीपीओ ने महिला को बुलाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन कराने का भरोसा दिया। महिला ने सीडीपीओ को उनकी गाड़ी में बैठकर 70 हजार रुपए दिए।

महिला ने सबूत के तौर पर रुपए देते मोबाइल से वीडियो बना लिया। पिछले महीने जब चयनित अभ्यार्थियों की सूची चस्पा हुई तो महिला का नाम गायब था। इस पर उसने सीडीपीओ से बात की। सीडीपीओ ने फार्म में कुछ कमियों का हवाला देकर फोन काट दिया। सीडीपीओ से परेशान होकर महिला ने रिश्वत लेते वीडियो के साथ सीडीओ से शिकायत कर दी। सीडीओ ने आईसीडीएस के डायरेक्टर और प्रमुख सचिव को सीडीपीओ का रुपए लेते वीडियो भेज दिया। सीडीओ ने सीडीपीओ के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की संस्तुति भी शासन से की है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें:एटा में कल्याण सिंह की मूर्ति टूटने पर बवाल, लोधी और जाटवों के बीच चले ईंट-पत्थर
ये भी पढ़ें:यूपी में ताबड़तोड़ IAS अफसरों के तबादले, योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले
ये भी पढ़ें:सभी जातियों ने दिया महापुरुष, भागवत बोले- इनमें ऐसा कोई नहीं जिसका योगदान न हो

इस मामले में सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर रुपए लेने की एक शिकायत हुई है। रुपए लेते वीडियो मुझे दिखाई गई। वीडियो में सीडीपीओ रुपए लेते दिख रहे हैं। मैंने सीडीपीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट के साथ वीडियो भी भेजा गया है। सीडीपीओ कृष्ण चंद्र से सभी चार्ज हटा दिए गए हैं।