16 IAS officers transferred in UP Yogi government changed DMs of many districts यूपी में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़16 IAS officers transferred in UP Yogi government changed DMs of many districts

यूपी में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले

यूपी में आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए जा रहे हैं। योगी सरकार ने सोमवार देर रात 9 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। अब मंगलवार को 16 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश में निखिल टीकाराम फुण्डे को जिलाधिकारी अयोध्या बनाया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, योगी सरकार ने कई जिलों के डीएम बदले

यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेर बदल किया है। सोमवार देर रात 9 के बाद अब मंगलवार को छह जिलों अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारियों समेत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। जारी किए गए आदेश में अयोध्या के डीएम चन्द्र विजय सिंह अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाए गए हैं।

चंदौली के डीएम रहे निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या का डीएम बनाया गया है। प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम बनाया गया है। इसी तरह जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को प्रयागराज का नगर आयुक्त बनाया गया है। गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सीडीओ जौनपुर, अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन की निदेशक बनाया गया है। सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को डीएम अमेठी,उच्च शिक्षा विभाग के उच्च सचिव शिपु गिरि को सहारनपुर नगर आयुक्त, राष्ट्र आयुष मिशन के निदेशक महेंद्र वर्मा को रेरा सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

इसके अलावा कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को डीएम इटावा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को डीएम कन्नौज, इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं के डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर किया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर, मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर देशभूषण को सीडीओ मुजफ्फरनगर और प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:UP IAS Transfer: यूपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह वेट
ये भी पढ़ें:लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं...बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी
ये भी पढ़ें:अखिलेश और सुमन मुगलों की नाजायज औलाद, योगी के मंत्री का विवादित बयान

पीसीएस अफसरों की भी तैनाती

योगी सरकार ने संभल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मंगलवार को तीन और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की। पीसीएस अधिकारियों में सुधीर कुमार को एसडीएम अलीगढ़ से नगर मजिस्ट्रेट संभल, विकास चंद्र एसडीएम कुशीनगर से एसडीएम संभल और आशुतोष तिवारी एसडीएम बस्ती से एसडीएम संभल बनाए गए हैं।