CM Yogi said that Mamata Banerjee government has given freedom to rioters to create riots लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं...बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी, कहा-दंगाई डंडे से ही मानेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi said that Mamata Banerjee government has given freedom to rioters to create riots

लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं...बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी, कहा-दंगाई डंडे से ही मानेंगे

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 15 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं...बंगाल हिंसा पर हरदोई में गरजे योगी, कहा-दंगाई डंडे से ही मानेंगे

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। योगी ने बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। बंगाल जल रहा है और वहां कि सीएम चुप हैं। उन्होंने दंगाइयों को दंगे करने की पूरी छूट दे रखी है।

दरअसल सीएम योगी बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, “हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के मानेंगे नहीं। आप देख रहे होंगे कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगे करने की छूट दे रखी है। पिछले एक सप्ताह से मुर्शिदाबाद जल रहा है। सरकार चुप है। इस तरह की आरजकता पर लगाम लगनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें:मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, 8 लड़कों ने किया गैंगरेप
ये भी पढ़ें:रामजी लाल सुमन के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे सपा मुखिया, बोले योगी के मंत्री
ये भी पढ़ें:सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हत्यारे,प्रयागराज में दलित की हत्या पर भड़के अखिलेश

दंगाइयों को बांग्लादेश चले जाना चाहिए

आदित्यनाथ ने दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा, “वे एक के बाद एक धमकियां दे रहे हैं और बांग्लादेश में जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें बांग्लादेश ही चले जाना चाहिए। आप अभी भी भारत की धरती पर बोझ क्यों हैं?”

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दंगा प्रभावित हिस्सों में जीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर हिंसा की किसी भी नई घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

योगी ने न्यायालय का जताया आभार

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के न्यायालय का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, "मैं वहां के न्यायालय को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यकों हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है। आज केंद्रीय बल वहां तैनात है।"

वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित कुछ हिस्सों में नये वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार और शनिवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। पुलिस ने बताया था कि प्रदर्शन जल्द ही झड़पों में बदल गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।