Dalit youth murder in Prayagraj Akhilesh Yadav said that murderers are flourishing under the protection प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हत्यारे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit youth murder in Prayagraj Akhilesh Yadav said that murderers are flourishing under the protection

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हत्यारे

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या के बाद शव जलाने की घटना पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता का अपने लोगों को दिया प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-सत्ता के संरक्षण में पनप रहे हत्यारे

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या के बाद शव जलाने की घटना पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता का अपने लोगों को दिया प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि क्या आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोज़र भेजा जाएगा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित समाज के एक युवक को जिंदा जलाकर मारने का जो जघन्य अपराध हुआ है, उसने साबित कर दिया है कि सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है। बाबासाहेब की जयंती के पहले ऐसी घटना को अंजाम देकर कुछ शक्तिशाली लोग अपनी ताक़त का जो संदेश समाज को देना चाहते हैं, वो लोग एक बीमार सोच से ग्रसित नकारात्मक और अत्याचारी लोग हैं। देखते हैं इन दबंग आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोज़र भेजने का नैतिक बल और ऊर्जा किसी में शेष बची है या फिर वो अपराधियों के सामने सरेंडर करके, ठंडे पड़ गये हैं। अगर निंदनीय से भी निम्नतर कोई शब्द हो सकता है तो उसे इस कुकृत्य की निंदा के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में मजदूरी के बहाने बुलाकर दलित युवक की हत्या, शव भी जलाया
ये भी पढ़ें:चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, 25 साल के लड़के ने किया रेप, हालत बिगड़ी
ये भी पढ़ें:प्रेमी की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हुआ पति, युवक का काट लिया प्राइवेट पार्ट

मायावती ने भी यूपी सरकार पर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इस हत्याकांड को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि सामंती तत्वों द्वारा एक दलित की गई हत्या की घटना अति-दुखद और चिंतनीय है। प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक, असमाजिक व सामंती तत्वों के खिलाफ सरकार ज़रूर सख्त कार्रवाई करके कानून के राज को कायम करे। साथ ही, संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनादर की घटनाओं को भी सरकार पूरी गंभीरता से ले और समाज में तनाव एवं हिंसा पैदा करने वाले ऐसे गुनहगारों के विरुद्ध सरकार सख़्त कार्रवाई करे। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रूक सके।"