Husband got angry after seeing wife in objectionable condition with boyfriend cut off the private part प्रेमी की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हुआ पति, युवक का काट लिया प्राइवेट पार्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband got angry after seeing wife in objectionable condition with boyfriend cut off the private part

प्रेमी की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हुआ पति, युवक का काट लिया प्राइवेट पार्ट

कानपुर में बीवी को प्रेमी के बाहों में देख एक पति आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में आकर पत्नी के प्रेमी का गुप्तांग दांतों से काट लिया। लहूलुहान हालत में युवक चीखता हुआ थाने पहुंचा,जहां से उसे अस्पताल भेजा गया। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी की बाहों में बीवी को देख आगबबूला हुआ पति, युवक का काट लिया प्राइवेट पार्ट

यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीवी को प्रेमी के बाहों में देख पति आग बबूला हो गया। उसने गुस्से में आकर पत्नी के प्रेमी का गुप्तांग दांतों से काट लिया। लहूलुहान हालत में युवक चीखता हुआ थाने पहुंचा,जहां से उसे अस्पताल भेजा गया। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये घटना बाबूपुरवा का है। बेकनगंज के रहने वाले युवक का दो साल पहले बाबपूरवा की ही रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। वह पत्नी संग किराए के मकान में रहता है। गुरुवार देर रात घर पहुंचा तो वह कमरे के भीतर का हाल देख दंग रह गया। उसकी बीवी पड़ोस के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। पत्नी को दूसरे के साथ देख पति युवक के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसने बीवी के आशिक का प्राइवेट पार्ट दांतों से काट लिया। युवक लहूलुहान हालत में वहां से भाग निकाला और सीधे बाबूपुरवा थाने पहुंचा। जहां युवक को देख पुलिस वाले भी हैरान हो गए।

ये भी पढ़ें:चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, 25 साल के लड़के ने किया रेप, हालत बिगड़ी
ये भी पढ़ें:मेरे बेटे MP, MLA नहीं बनेंगे तो क्या रिक्शा चलाएंगे? संजय निषाद का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:पहले धक्का दिया फिर खेत में दफनाया शव,अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

पुलिस ने आनन-फानन में युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार क बाद डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। युवक या किसी और ने इस मामले की तहरीर नहीं दी है। लेकिन ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है।

फांसी के फंदे पर लटके नाबालिग प्रेमी युगल

उधर, 10 अप्रैल को बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनो के शव दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो अलग अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक यहां के बिहुरा गांव की निवासी निशा बानो और पहाड़ापुर गांव के सूरज कुमार का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। बच्चे जब बाग में आम बीनने गए तो उन्होंने शवों को पेड़ से लटकता देखा। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।