boys gang raped a girl in front of her fiance in Kasganj मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, लड़की के उतरवाए कपड़े, फिर 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़boys gang raped a girl in front of her fiance in Kasganj

मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, लड़की के उतरवाए कपड़े, फिर 8 लड़कों ने किया गैंगरेप

कासगंज में मंगेतर के साथ घुमने निकली लड़की के साथ 8 युवकों ने गैंगरेप किया। युवती ने इस बात की जानकरी पुलिस को दी। जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कासगंजSun, 13 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मंगेतर के सामने ही युवती से दरिंदगी, लड़की के उतरवाए कपड़े, फिर 8 लड़कों ने किया गैंगरेप

यूपी के कासगंज से एक एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगेतर के सामने ही 8 युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। उधर, जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो वह दंग रह गए। इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकि की तलाश में जुटी हुई है।

शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक युवती ने बताया है कि दस अप्रैल को वह अपने मंगेतर के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन करने गई थी। लौटते समय वह व उसका मंगेतर कुछ देर के लिए झाल के पुल पर ठहरा और नाश्ता किया। इसके बाद जैसे ही वह जाने लगे, तभी बाइक सवार आरोपियों ने उसे घेर लिया।

डरा धमकाकर उसे व उसके मंगेतर को झाडियों में खींच ले गए। आरोपी आपस में योगेश व अजय नाम लेकर संबोधित कर रहे थे, इन आरोपियों ने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद तीन आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया, उसके पर्स से पांच हजार रुपये निकाल लिए, कानों की बाली छीन लीं। उसके मंगेतर से भी 50 हजार की डिमांड की और डरा धमकाकर पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद दोनों को धमकी देने के बाद घर जाने दिया। पीडिता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं, अन्य की तलाश जारी है।

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली में एक युवती ने अपने साथ नदरई के झाल के पुल पर हुई घटना के संबंध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें दो नामजद व आठ अज्ञात आरोपी शामिल थे। एसपी ने घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तार के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी, सर्विलांस की टीमें गठित कीं।

टीमों ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अखलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर, अमित कुमार, सोनू उर्फ सत्यपाल, अजय कुमार , रिंकू, सौरभ, बृजेश, सोनू कुमार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:रोज शराब पीकर आता था घर, बीवी ने पति को छत से दिया धक्का, मौत
ये भी पढ़ें:चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत, 25 साल के लड़के ने किया रेप, हालत बिगड़ी
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में मजदूरी के बहाने बुलाकर दलित युवक की हत्या, शव भी जलाया

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पूरे मामले की त्रुटिरहित विवेचना के लिए विवेचक को निर्देशित किया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर लोकेश भाटी, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल, एसओजी प्रभारी विनय शर्मा शामिल रहे।

गिरफ्तार सभी आरोपी आसपास के गांव के रहने वाले

झाल के पुल पर मंगेतर की मौजूदगी में युवती से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए। आठ आरोपियों से पूछताछ की है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने गांवों के नाम बताए हैं, जो कि घटना स्थल से महज पांच से सात किमी के दायरे में हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उनके ग्रुप के लोग अक्सर झाल के पुल पर घूमते रहते हैं। कोई युवक युवती अकेले दिखते हैं तो उन्हें घेर लेते हैं। फोन करके अन्य साथियों को बुला लेते हैं और उनके साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देकर डरा धमकाकर भाग जाते हैं।